दीपेश कौरव, भोपाल।
MP 10th, 12th Board Exam: प्रदेश में अगले माह से माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाओं को लेकर केंद्र निर्धारण सहित अन्य प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। इसके साथ ही मप्र शासन ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
15 मई तक तक अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी
शासन ने 15 फरवरी से 15 मई तक के लिए एस्मा लागू किया है। इस अवधि में परीक्षाओं में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ अवकाश नहीं ले पाएंगे और हड़ताल भी नहीं कर सकेगा। बता दें कि मप्र बोर्ड की परीक्षा अति आवश्यक सेवा घोषित की गई है। इस वजह से परीक्षा की पूरी अवधि में एस्मा एक्ट लागू रहेगा। इस कारण अब शिक्षक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। माशिमं की 10वीं व 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। इस साल दोनों कक्षाओं में करीब 16.60 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
महाकुंभ जानें के लिए अधिकारी मांग रहे हैं छुट्टी
राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में महाकुंभ में जाने, संतान पालन अवकाश सहित विभिन्न कारणों के साथ अवकाश के आवेदन पहुंच रहे हैं। डीईओ कार्यालयों में कई शिक्षकों के आवेदन पेंडिंग हैं। इधर स्कूल शिक्षा विभाग ने भी शिक्षकों के अवकाश को स्वीकृत नहीं करने का आदेश जारी किए हैं।