Logo
KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कक्षा 1 से 11 तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya notification: केंद्रीय विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कक्षा 1 से 11 तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं कक्षा 11 में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू की जाएगी। छात्र और अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर  चेक कर सकते हैं। 

कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 तक कम से कम छह साल होना आवश्यक है। वहीं केवीएस के अनुसार कक्षा 2 और आगे की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो जाएगी। वहीं बाल वाटिका कक्षा 1 से तीन में ए़़डमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो सकेगी। केवीएस एडमिशन 2024 में SC, ST और OBC श्रेणी के बच्चों को आरक्षण का फायदा मिलेगा। 15% सीटें SC के लिए आरक्षित है और एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत व और OBC वर्ग के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।

इन डेट का रखें ध्यान
कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल को और तीसरी 8 मई में जारी की जाएगी। कक्षा 2 और उससे अधिक के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन होंगे।
 

5379487