Logo
NEET PG counselling 2024: MCC ने नीट पीजी 2024 की काउंसलिंग में शामिल छात्रों के लिए राहतभरी खबर है। वह 8 जनवरी तक सीट छोड़ सकेंगे। DME ने सेकेंड चरण के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है।

NEET PG counselling 2024: MCC नीट पीजी 2024 काउंसलिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मध्य प्रदेश मेडिकल एजुकेशन डायरेक्ट्रेट (DME) ने शनिवार (4 जनवरी) को सेकेंड राउंड काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। वहीं MCC ने सीट छोड़ने (त्याग पत्र देने) की अंतिम डेट बढ़ाई है। इच्छुक छात्र अब 8 जनवरी तक सीट छोड़ सकते हैं। 

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)ने सीट छोड़ने की अंतिम तिथि 8 जनवरी, 2025 तक बढ़ाई है। छात्रों के पास पहले यह मौका 26 दिसंबर 2024 तक ही था। डेट बढ़ाए जाने के बाद प्रथम और दूसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल वह छात्र जो किसी कारणवश संबंधित कॉलेज में एडमिशन नहीं चाहते, 8 जनवरी तक इस्तीफा दे सकेंगे। 

सुरक्षा राशि की जाएगी जब्त
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्पष्ट किया है कि PG सीट छोड़ने पर सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी। छात्र राउंड-1 और राउंड-2 में आवंटित सीटें से 8 जनवरी, 2025 को शाम 6 बजे तक इस्तीफा दे सकेंगे। 

6 जनवरी तक चुन सकते हैं नए विकल्प
डीएमई ने मेरिट लिस्ट के साथ जरूरी दिशा-निर्देश, पात्र उम्मीदवारों की सूची और रिक्त सीटों की सूची जारी की है। जो ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। तय शेड्यूल के अनुसार, छात्र 6 जनवरी तक नए विकल्प भर सकते हैं। सीट आवंटन का परिणाम 8 को जारी होगा। 

एनआरआई उम्मीदवारों की सीटें स्थगित
एमपी हाईकोर्ट ने एनआरआई कोटा और आरक्षण नीति के उल्लंघन के चलते प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर काउंसलिंग पर रोक लगाई है। साथ ही एनआरआई उम्मीदवारों को आवंटित सीटें स्थगित कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: नीट पीजी राउंड-3 का सीट आवंटन रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश

  • पात्रता और चॉइस-फिलिंग: पात्र उम्मीदवारों को डेडलाइन से पहले चॉइस-फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया करनी होगी। पहले चरण में सीट छोड़ने वाले छात्र पंजीयन में संशोधन कर करेंगे। 
  • एडवांस फीस: सरकारी कॉलेजों में अनारक्षित वर्ग के लिए 25,000 और आरक्षित वर्ग के छात्रों को 12,500 रुपए देना होगा। जबकि, निजी कॉलेजों की अग्रिम फीस 2 लाख और एनआरआई कोटे के लिए यह 10 लाख है।  
  • दस्तावेज सत्यापन: सीट आवंटन के बाद छात्रों के मूल दस्तावेज़ों का सत्यापन होंगे। मूल दस्तावेज जमा करने के बाद ऑनलाइन डिटेल भी फिल करनी होगी।  
  • पैनाल्टी: उम्मीदवार आवंटित सीट पर प्रवेश नहीं लेताा तो अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी। सेकंड राउंड में सीट आवंटित होने के बाद भी उम्मीदवारों को तय समय में प्रवेश लेना होगा। 
5379487