भोपाल( संजीव सक्सेना) । राजधानी स्थित श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमोदय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। प्राचार्य आईटीआई एसएस मिश्रा के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केंद्रों से ऑनलाइन लिंक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आईटीआई में कुल 8 ट्रेड:
श्रमोदय मॉडल आईटीआई में कुल इंजीनियरिंग की 8 ट्रेड हैं। इनमें वेल्डर, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (स्मार्ट सिटी), फैशन डिजाइन एंड टेक्नालॉजी, एडवांस सीएनसी मशीनिंग, टेक्नीशियन मैकाट्रॉनिक्स, सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेट, इलेक्ट्रीशियन संचालित हैं, जो इंजीनियरिंग एंव नॉन इंजीनियरिंग हैं।
4 ट्रेड एक वर्षीय और चार ट्रेड दो वर्षीय:
संस्था में 4 ट्रेड एक वर्षीय और शेष चार ट्रेड दो वर्षीय पाठयक्रम के संचालित है। सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेट, एडवांस सीएनसी मशीनिंग, टेक्नीशियन मैकाट्रॉनिक्स, टेक्नीशियन ट्रेड पूरे प्रदेश में श्रमोदय मॉडल आईटीआई में संचालित किए जा रहे हैं।