MP Board 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं। फरवरी 2025 से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी विषयों के प्रश्नपत्र तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। अनुमान है कि नवंबर 2024 के अंत तक सभी प्रश्नपत्र तैयार हो जाएंगे। खास बात यह है कि नकल रोकने के लिए इस बार हर विषय के चार अलग-अलग सेट बनाए जाएंगे, जिनके प्रश्न समान लेकिन अनुक्रम अलग-अलग होंगे।
मॉडल पेपर से मिलेगा फायदा
बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न समझने में मदद करेंगे। ये मॉडल पेपर एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन मॉडल पेपरों के माध्यम से अपनी तैयारी को सुदृढ़ करें।
और भी पढ़ें:- महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड परीक्षाएं में हो सकती हैं देरी; जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम
बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था
- मोबाइल प्रतिबंध: परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, और पर्यवेक्षक समेत किसी को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। अगर मोबाइल पाया गया तो संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- संशोधित अधिनियम: परीक्षा अधिनियम में संशोधन के तहत, परीक्षा में अनुचित साधनों के लिए 10 साल की सजा का प्रस्ताव रखा गया है।
10वीं छात्रों के लिए गणित से जुड़ा अपडेट
जो छात्र 10वीं में बेसिक गणित लेते हैं और 11वीं में गणित जारी रखना चाहते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए बोर्ड ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
और भी पढ़ें:- जल्द जारी होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट, जानें संभावित तिथि
फरवरी-मार्च 2025 के बीच बोर्ड परीक्षाएं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का संभावित शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया था। इसके तहत प्री बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में आयोजित करवाई जाएंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी। इसमें हिंदी विषय का पेपर सबसे पहले और विज्ञान का पेपर सबसे लास्ट में होगा। 10वीं परीक्षा 2025 सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी। अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे।