Logo
MP Board Exam Maths Expert Tips: एमपी बोर्ड में 10वीं मैथ्स का पेपर 13 फरवरी को है। तैयारी के लिए तीन दिन का गैप है। रणनीति के साथ फॉर्मूलों का रिवीजन करें। सब्जेक्ट एक्सपर्ट की बातों को फॉलो करें...

MP Board Exam Maths Expert Tips: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) की 10वीं बोर्ड कक्षा परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो गई हैं। मैथ्स का पेपर 13 फरवरी 2024 को है। इसमें केवल 3 दिन का गैप है, इसलिए रणनीति बनाकर तैयारी करें। ताकि, कम से कम में ज्यादा से ज्यादा चैप्टरो को रिवाइज कर सकें।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam, Expert Tips: विज्ञान में 100% अंक लाने का क्या है फॉर्मूला; स्टूडेंट्स कैसे करें तैयारी, एग्जाम में किन बातों का रखें ध्यान?

विषय विशेषज्ञ और एक्सीलेंस स्कूल व्यंकट-1 सतना के मैथ्स टीचर आर एन कुशवाहा ने बताया कि मैथ्स विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए सबसे पहले गणित के फार्मूले तैयार करें। इसके बाद परीक्षा बोध और चैप्टर वाइज़ तैयारी करना फायदेमंद होगा।

कैलकुलेशन स्पीड में दे ध्यान
कक्षा 10वीं में अगर आपको भी गणित विषय में 100% अंक प्राप्त करने है तो आपको भी अपनी कैलकुलेशन स्पीड पर ध्यान देना होगा। जितनी आपकी स्पीड होगी उतनी जल्दी ही आप उसका हाल कर सकते है। इसे आपको परीक्षा में भी रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  MP Board EXAM Tips: ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी मिलेंगे 100 फीसदी अंक, परीक्षा में इन खास बातों का ख्याल रखें

अन्य टिप्स & ट्रिक्स

  • सबसे पहले टाइम शेड्यूल बनाएं सिलेबस को जाने किस इकाई से कितने अंक का प्रश्न पूछा जाएगा।
  • इकाई वार एवं अंको के आधार पर विषयवस्तु का विभाजन कर अभ्यास करें।
  • इसके लिए पिछले दो वर्षों के प्रश्न पत्र एवं वर्तमान सत्र में त्रैमासिक अर्धवार्षिक एवं बोर्ड के पूर्व अभ्यास वाले प्रश्नों को अवश्य हल करें।
  • विकल्प प्रश्न निश्चित रूप से रिपीट होंगे तथा लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का अभ्यास लिखित रूप से अभ्यास करें।
  • बिस्तर पर लेट कर पढ़ना एवं रटना गणित में सही कार्य नहीं  माना जाता है। 
  • हमेशा अपने कार्य का समय चक्र बनाएं इससे प्रत्येक कार्य आसान हो जाता है. 
  • अपनी समस्या अपने परिजनों से शेयर जरूर करें।
  • आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शक शिक्षक से बात करें। 
  • पढ़ाई के बीच में 5 से 7 मिनट का ब्रेक जरूर लें। 
  • स्वल्पाहार और पर्याप्त नींद ले।

पेपर को ऐसे करें सॉल्व
मैथ्स टीचर आर एन कुशवाहा ने बताया कि मैथ्स का पेपर 80 मार्क्स का आता है। बच्चों को इस पेपर को तीन पार्ट में बांटना चाहिए। सबसे पहले जो सरल क्वेश्चन हैं, बच्चों को वह सॉल्व करने चाहिए, इससे उनका समय बचेगा।  इसके बाद जो उन्हें कठिन लगते हैं, वो कर सकते हैं। इससे वे एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकेंगे।

5379487