Logo
NEET PG 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET PG 2024 के तीसरे दौर का सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें, रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था, जिसकी लास्ट डेट 1 जनवरी 2025 थी।

NEET PG 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET PG 2024 के तीसरे दौर का सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने Round 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना सीट आवंटन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीट आवंटित होने पर क्या करें?
अगर आपको तीसरे दौर में सीट आवंटित की जाती है, तो आपको संबंधित संस्थान में 6 जनवरी से 13 जनवरी 2025 के बीच रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान उम्मीदवार को संस्थान में उपस्थित होना होगा। इसके बाद, संस्थान द्वारा उम्मीदवारों के डेटा की सत्यापन प्रक्रिया 14 से 15 जनवरी 2025 तक की जाएगी।

दिसंबर में शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन
बता दें, रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था, जिसकी लास्ट डेट 1 जनवरी 2025 थी। और Choice Filling की प्रक्रिया भी 1 जनवरी 2025 को समाप्त हुई, और Choice Locking भी उसी दिन हुआ। वहीं, काउंसलिंग प्रक्रिया के चार राउंड होंगे। 

यह भी पढ़ें-  NEET PG counselling 2024: DME ने जारी की मैरिट सूची, MCC ने बढ़ाई सीट छोड़ने की डेट 

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
  • NEET PG 2024 Round 3 seat allotment result लिंक पर क्लिक करें, जो मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध होगा।
  • एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उम्मीदवार को लॉगिन विवरण (जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि) भरने होंगे।
  • अब Submit बटन पर क्लिक कर दें। आपका सीट आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट को ध्यान से देखें और उसे डाउनलोड करें।
  • अंत में उपयोग के लिए परिणाम का एक हार्ड कॉपी रख लें।
5379487