NEET UG 2024 Correction Window: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज, 12 अप्रैल को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन सुधार खिड़की बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। आवेदन पत्र में की गई गलती सुधारने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। रात 11 बजे तक उम्मीदवार करेक्शन कर सकेंगे।
आवेदन सुधार शुल्क जानें
बता दें, नीट आवेदन सुधार के लिए किसी फीस की जरूरत नहीं है। हालांकि, यदि श्रेणी को करेक्शन करने या किसी अंतर्राष्ट्रीय शहर का चयन करने जैसे परिवर्तनों से आवेदन शुल्क प्रभावित होता है, तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क भरना होगा। ये अतिरिक्त शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और पेटीएम से जमा किया जा सकता है।
बता दें, ऐसे मामलों में जहां कोई उम्मीदवार सामान्य से आरक्षित श्रेणी में चला गया है और उसने पहले ही शुल्क का भुगतान कर दिया है, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) अतिरिक्त राशि वापस नहीं करेगी। एनटीए ने कहा है, "ऐसे मामलों में जहां लिंग, श्रेणी, या पीडब्ल्यूडी स्थिति में परिवर्तन शुल्क राशि को प्रभावित करते हैं, उम्मीदवारों से तदनुसार अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। कृपया ध्यान दें कि किया गया कोई भी अतिरिक्त भुगतान वापस नहीं किया जाएगा।"