Logo
भारत के संस्थानों की बढ़ती साख क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) समेत कुल 9 भारतीय शिक्षण संस्थानों ने टॉप 50 में जगह बनाई है।

QS Ranking 2025: भारत के संस्थानों की बढ़ती साख क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) समेत कुल 9 भारतीय शिक्षण संस्थानों ने टॉप 50 में जगह बनाई है। QS की इस सब्जेक्ट-वाइज रैंकिंग में भारत ने कुल 55 विषयों में भाग लिया और इनमें से 12 विषयों में शीर्ष 50 स्थान प्राप्त किए। इसमें आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, लाइफ साइंसेज और मेडिसिन, नेचुरल साइंसेज और सोशल साइंसेज तथा मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण विधाएं शामिल हैं।

भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि
पिछले साल की तुलना में इस साल दुनिया के शीर्ष 550 विश्वविद्यालयों की सूची में भारतीय संस्थानों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है, जो पिछले वर्ष 69 थी। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और कोरिया के बाद भारत नई प्रविष्टियों के मामले में पांचवें स्थान पर है।

आईएसएम धनबाद ने रचा इतिहास
इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम), धनबाद ने माइनिंग और मिनरल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर 20वां स्थान हासिल किया है, जो भारत का सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाला विषय क्षेत्र बना। पिछले साल यह संस्थान 41वें स्थान पर था, जो अब 21 स्थानों की उन्नति के साथ अपने उत्कृष्ट शिक्षण और अनुसंधान की गवाही देता है।

आईआईटी (ISM) के निदेशक, प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा, "यह उपलब्धि हमारे संस्थान की शैक्षणिक कठोरता और अनुसंधान उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम इसी सफलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए और ऊँचाइयों को छूने का लक्ष्य रखते हैं।"

आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे शीर्ष 50 में शामिल
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए क्रमशः 26वें और 28वें स्थान पर कब्जा जमाया है। ये दोनों संस्थान इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भी शीर्ष 50 में शामिल हुए हैं।

आईआईएम अहमदाबाद और बैंगलोर का प्रदर्शन
आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बैंगलोर ने बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज में दुनिया के शीर्ष 50 में अपनी स्थिति बनाए रखी। हालांकि, उनकी रैंकिंग में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया। आईआईएम अहमदाबाद 22वें स्थान से 27वें पर आ गया, जबकि आईआईएम बैंगलोर की रैंकिंग 32 से घटकर 40 हो गई।

IIT Madras और JNU भी टॉप 50 में बनाई जगह
आईआईटी मद्रास और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी टॉप 50 में अपनी जगह बरकरार रखी, हालांकि उनकी रैंकिंग में कुछ गिरावट आई है।

5379487