Logo
Rajasthan: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

Rajasthan: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें बताया कि अगले महीने परीक्षा एक से तीन दिसंबर तक छह पारियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए 33 जिला केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि 1 दिसंबर से परीक्षा 2 पारियों में आयोजित की जाएगी। इस बार काफी संख्या में बिद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसको देखते हुए परीक्षा सेंटर भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: CTET 2024 Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर में होगी; एग्जाम से पहले पढ़ें निर्देश और नियम

28 जिलों में कराई गई थी सीईटी परीक्षा
दरअसल, सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित की गई थी। जिसको देखते हुए पांच जिला सेंटर और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जिन नए जिलों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, उनमें जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनूं और चूरू शामिल है।

इन जिलों में होगी परीक्षा 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार इन जिलों 33 में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले सीईटी की 28 जिलों में परीक्षा कराई गई थी। अब इन सभी 33 जिलों अजमेर, अलवर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटपुतली, नागौर, पाली, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, कुचामन, सीकर, टोंक, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, झुंझुनूं और चूरू में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

5379487