भोपाल। प्रदेश के स्कूली पाठयक्रम में अब यातायात के नियमों के पाठ को भी जोड़ा जाएगा। स्कूली बच्चों को छोटी कक्षाओं से ही यातायात के नियमों का पाठ पढेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग पाठयक्रम में इसको शामिल करने की दिशा में कार्य कर रहा है। मंगलवार को यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दी। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि बड़े होने पर कोई चीज़ सीखने से अच्छा है, बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के माध्यम से बच्चों को सीख दी जाए।  

नई शिक्षा नीति में शामिल 
बाल मन के समय से ही अगर कोई बात सिखाई जाए तो बेहतर रूप से वह समझ आती है। यातायात के नियमों का पालन कैसे होता ह और कैसे नियमों का उल्लंघन होता है, इन सभी बातों को बच्चों को सिखाना एक अच्छी बात है।

यह भी पढ़ें-  MP Education News: इंदौर, भोपाल, जबलपुर के बाद अब MP के इन शहरों में स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री कोचिंग

नई शिक्षा नीति भी यही कहती है। बहुत सी बातें जैसे संस्कृति बाल मन में ही बच्चों को सिखाई जाए तो वह बिना किसी दबाव के इन सब चीजों को सीख जाते हैं। इसी दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग काम कर रहा है।