Logo
STET Exam News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम)  की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

STET Exam News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम)  की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा 22 मई और 23 मई को सारण जिला में सभी चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी थी। 

छपरा हिंसा बनी वजह
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सारण में चुनाव के बाद भड़की हिंसा के कारण इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जिस कारण परीक्षा को भी स्थागित कर दिया गया है। इस परीक्षा के आयोजन  की तिथि  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बाद में प्रकाशित होगी।

बता दें, समिति द्वारा STET, 2024 (प्रथम) के तहत पेपर - 1 (वर्ग 9-10) के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में हो रहा है।

जानिए क्या हुआ था सारण मामला 
बता दें, सारण के भिखारी चौक स्थित बूथ के पास रोहिणी आचार्य के जाने के बाद उपजे विवाद के कारण मंगलवार सुबह गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की जान चली गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को मतदान के बाद इन लोगों ने सारण लोकसभा क्षेत्र की लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के सामने अभद्रता की।

घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। मामला बिगड़ता देख सारण के जिला प्रशासन ने जिले में तत्काल इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है।
 

5379487