UGC NET December 2024 Last Date Extend: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2024 रात 11:50 बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस घोषणा से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर सके थे।  

सुधार विंडो 12-13 दिसंबर तक खुलेगी
उम्मीदवार UGC NET के आवेदन फॉर्म को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान 12 दिसंबर, 2024 तक किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए सुधार विंडो 12 से 13 दिसंबर, 2024 तक खोली जाएगी। उम्मीदवार अपने फॉर्म की त्रुटियों को इस अवधि में ठीक कर सकते हैं।

UGC NET December Last date extend notice

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट:- 11 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:- 12 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • फॉर्म में सुधार की तिथि:- 13 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • परीक्षा की तिथि:- 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025

कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2024 December Date)
NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार देखा जाए तो यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न तिथियां और पालियों में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा, जिस उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

और भी पढ़ें:- Modi सरकार की नई स्कीम; 'वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन' से 1.8 करोड़ युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले

यूजीसी नेट परीक्षा पात्रता मानदंड
एनटीए पात्रता मानदंडों के अनुसार, मानविकी (भाषाओं सहित), सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान आदि विषयों में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष में कम से कम 55% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 50% अंक वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

UGC NET 2024 फॉर्म फीस
जनरल अनारक्षित श्रेणी के लिए 1150 रुपए। वही जनरल EWS और ओबीसी एनसीएल के लिए 600 रुपए। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपए फीस रहेगी।

और भी पढ़ें:- CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में बड़े बदलाव, 60 मिनट में हल करने होंगे सवाल

UGC NET दिसंबर 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले NTA UGC NET आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर "UGC NET December 2024 Application Form" लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब लॉग-इन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, और शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी विवरण की जांच करें।
  • सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रिंट कॉपी निकाल लें।