Logo
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET June परीक्षा के सब्जेक्ट वाइज तिथियां जारी कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में होगी।

UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने UGC NET June परीक्षा के सब्जेक्ट वाइज तिथियां जारी कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

10 दिन पहले जारी होगी एग्जाम सिटी
एनटीए ने बताया कि UGC NET June परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। 

UGC NET June 2024: सब्जेक्ट वाइज तिथियां 

तारीख शिफ्ट I शिफ्ट II
21 अगस्त 2024 अंग्रेजी, जापानी, प्रदर्शन कला - नृत्य/नाटक/थिएटर, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान अंग्रेजी, डोगरी, स्पेनिश, रूसी, फारसी, धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन, हिंदू अध्ययन
22 अगस्त 2024 सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान, संगीत, फ़्रेंच (फ़्रेंच संस्करण), वयस्क शिक्षा/सतत शिक्षा/एंड्रैगॉजी/गैर-औपचारिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति, बौद्ध; जैना; गांधीवादी और शांति अध्ययन, पुरातत्व
 
लोक प्रशासन, शिक्षा
23 अगस्त 2024 कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग बंगाली, चीनी, राजस्थानी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन, कश्मीरी, समाजशास्त्र
26 अगस्त 2024 दर्शनशास्त्र, हिंदी, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली हिंदी, उड़िया
28 अगस्त 2024 संग्रहालय विज्ञान एवं संरक्षण, अर्थशास्त्र/ग्रामीण अर्थशास्त्र/सहयोग/जनसांख्यिकी/विकास योजना/विकास अध्ययन/अर्थमिति/अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र/विकास अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र पंजाबी, तमिल, भूगोल
29 अगस्त 2024 मैथिली, अरबी, गुजराती, जर्मन, पाली, प्राकृत, बोडो, सिंधी, इतिहास मराठी, कन्नड़, इतिहास
30 अगस्त 2024 मानवविज्ञान, मनोविज्ञान, रक्षा और सामरिक अध्ययन, जनसंख्या अध्ययन, भाषाविज्ञान, दृश्य कला (ड्राइंग और पेंटिंग/मूर्तिकला ग्राफिक्स/अनुप्रयुक्त कला/कला का इतिहास सहित), सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य, फोरेंसिक विज्ञान, पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन कानून, संस्कृत
2 सितंबर 2024 मलयालम, उर्दू, श्रम कल्याण / कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / श्रम और सामाजिक कल्याण / मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा / साहित्य, लोक साहित्य, कोंकणी, पर्यावरण विज्ञान, भारतीय ज्ञान प्रणाली

संस्कृत पारंपरिक विषय (ज्योतिष / सिद्धांत ज्योतिष / नव्य व्याकरण / व्याकरण / मीमांसा / नव्य न्याय / सांख्य योग / तुलानात्मक दर्शन / शुक्ल यजुर्वेद / माधव वेदांत / धर्मशास्त्र / साहित्य / पुराणोतिहास / आगम सहित), प्रबंधन (व्यवसाय प्रशासन, विपणन, विपणन सहित) प्रबंधन, औद्योगिक संबंध और कार्मिक प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, सहकारी प्रबंधन), शारीरिक शिक्षा, तेलुगु

3 सितंबर 2024 वाणिज्य, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, राजनीति सहित अंतर्राष्ट्रीय संबंध/रक्षा/रणनीतिक अध्ययन सहित अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन; पश्चिम एशियाई अध्ययन; दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन; अफ़्रीकी अध्ययन; दक्षिण एशियाई अध्ययन; सोवियत अध्ययन; अमेरिकी अध्ययन, महिला अध्ययन, मानवाधिकार और कर्तव्य जनसंचार एवं पत्रकारिता, वाणिज्य
4 सितंबर 2024 राजनीति विज्ञान, तुलनात्मक साहित्य

राजनीति विज्ञान, योग

यहां देखें सब्जेक्ट वाइज तिथियां

18 जून को 317 शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे। 18 जून को देशभर के 317 शहरों के 1205 केंद्रों में आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे।

5379487