Logo
UGC NET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 3 सितंबर तक होने वाली यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 3 सितंबर, 2024 तक निर्धारित सभी परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NETJune Exam) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं उम्मीदवारों को UGC NET 2024 एडमिट कार्ड पर अपना फोटो, हस्ताक्षर, क्यूआर कोड, परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय अवश्य देखना चाहिए। "यदि फोटो, हस्ताक्षर या क्यूआर कोड गायब है, तो कृपया इसे फिर से डाउनलोड करें।"

एनटीए ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड और अंडरटेकिंग दोनों डाउनलोड करने होंगे। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रमाण लाना होगा। स्वीकार्य फोटो आईडी की सूची एडमिट कार्ड पर अंकित होगी। 

इन दस्तावेजों को जरूर लेकर जाएं
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 पर ले जाने वाली वस्तुएं यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कई आवश्यक वस्तुएं लानी होंगी। इनमें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के साथ स्व-घोषणा पत्र, एक बॉलपॉइंट पेन, एक अतिरिक्त पासपोर्ट तस्वीर और एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या फोटो वाला आधार कार्ड शामिल हैं।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड?

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। 
  • देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें। 
  • परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें।
5379487