Logo
UP Board 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का अंतिम परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी करेगा।

UP Board 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का अंतिम परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइड Results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे। छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे एचटी पोर्टल पर भी उपलब्ध होंगे। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित हो सकते हैं।  

रिजल्ट के दिन, यदि किसी उम्मीदवार को अपने परिणाम डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वे अंकों को शीघ्रता से जांचने के लिए ऊपर दिए गए एचटी पोर्टल लिंक का उपयोग कर सकते हैं। बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि की घोषणा करेगा और प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के तुरंत बाद, रिजल्ट लिंक UP Board की वेबसाइट और एचटी पोर्टल पर सक्रिय हो जाएगा। 

फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा
UP Board कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इसके लिए 55,25,308 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 29,47,311 छात्र हाई स्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लिए थे।  वहीं,  25, 77,997 छात्र इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं। 

ऐसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
अब उम्मीदवार UP Board 10th, 12th Result 2024 लिखा लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद मांगी गई जानकारी सबमिट कर दें और बटन पर क्लिक करें।
अब आपको यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपना रिजल्ट चेक करके प्रिंट लेकर रख लें। 


 

5379487