UP Board Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें इस बार महाकुंभ 2025 के कारण बदल सकती हैं। आमतौर पर ये परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं, लेकिन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले के कारण परीक्षाओं को 26 फरवरी के बाद शेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है।

महाकुंभ 2025: स्नान तिथियों का प्रभाव  
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान तक चलेगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में जुटेगी, जिससे व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ेगा।  

परीक्षा शेड्यूल पर बदलाव की संभावना  
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद आयोजित की जा सकती हैं। इससे पहले, केवल 2022 में कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं।  

प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर-जनवरी में होंगे 
परीक्षाओं की देरी के बावजूद, कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम तय समय पर, यानी दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे।  

54 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
इस बार 54,38,597 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें हाई स्कूल के 27,40,151 और इंटरमीडिएट के 26,98,446 छात्र शामिल हैं।  

नकलविहीन परीक्षाओं की तैयारी 
बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी। राज्य, मंडल और मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा सके।