UP Board Result: यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो चुका है। 31 मार्च तक कापियों का मूल्यांकन प्रदेश के 260 केंद्रों पर चल रहा है। इसी बीच होली की 3 दिन की 24 से 26 मार्च छुट्टी है।
2 दिनों में 38 लाख कापियां हुई चेक
खास बात यह है कि 16 और 17 मार्च यानी दो दिन में करीब 38 लाख कापियां जांची जा चुकी है। बता दें कि इन सभी केंद्रों पर करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कापियों का मूल्यांकन करने में जुटे हैं।
सीसीटीवी की निगरानी में जारी मूल्यांकन
बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन हो रहा है। यूपी बोर्ड के मुख्यालय में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम से टीम कापियों के मूल्याकंन की हकीकत देख रही है।
260 केंद्रों में चल रहा मूल्यांकन
हाईस्कूल के लिए 131 एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 13 मूल्यांकन केंद्र मिश्रित बनाए गए हैं। यहां हाईस्कूल एवं इंटर दोनों की कापियां जांची जाएंगी। बोर्ड ने कुल 260 मूल्याकंन केंद्र बनाए हैं। इनमें 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
3.24 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ दी थी परीक्षा
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 एवं इंटर में 25,77,997 समेत कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें करीब 3 लाख परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड रिजल्ट संभव
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च चली थीं। 31 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का समय निर्धारित है। बोर्ड की तैयारियों को देख रिजल्ट की तिथि को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।