Logo
UP DElEd 2024: यूपी डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार (18 सितंबर) से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

UP DElEd Registration 2024: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण (UPERA) डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) प्रवेश परीक्षा 2024-26 के लिए आज(18 सितंबर) से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल गया है। यूपी डीएलएड 2024 प्रवेश 2.3 लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

9 अक्टूबर लास्ट डेट
बोर्ड ने पहले UP DElEd 2024 परीक्षा के बारे में आधिकारिक सूचना जारी की थी, इसके अनुसार जो उम्मीदवार UP DElEd 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन विंडो 9 अक्टूबर 2024 को बंद कर दी जाएगी। वहीं आवेदन पत्र के लिए शुल्क भुगतान विंडो 10 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

और भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-2 के लिए बढ़ाई आवेदन डेट; जानें कब तक कर पाएंगे आवेदन

आवेदन शुल्क
यूपी डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

आवेदन के लिए पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे यूपी डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

ऐसे करें आवेदन

  • यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपी डीएलएड 2024 परीक्षा फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक देखें।
  • रजिस्ट्रेशन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। यहां, व्यक्तिगत, व्यावसायिक और शैक्षणिक जैसे पूछे गए विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड में पूछे गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5379487