UBSE UK Board Time Table 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के अनुसार, हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2025 से और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है। छात्र इस लिंक से अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा की तिथियों को अपने कैलेंडर में नोट कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का सिड्यूल 
उत्तराखंड बोर्ड इस बार दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह दो बजे से करेगा, जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 और 1 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जो 11 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2025 से शुरू होकर उसी दिन समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-  नीट पीजी राउंड-3 का सीट आवंटन रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ऐसे करें डाउनलोड

  • अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए exam tab पर क्लिक करें। 
  • अब यहां 10th Board Exam 2024/ 12th Board Exam 2024 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब टाइम टेबल स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • अंत में चेक कर डाउनलोड कर लें।