Logo
भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में दलित कुलपति की नियुक्ति की मांग जोर पकड़ने लगी है। छात्रों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है।

Bhopal: भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में दलित कुलपति की नियुक्ति की मांग जोर पकड़ने लगी है। छात्रों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है, जिसमें विश्वविद्यालय में दलित समाज से आने वाले योग्य व्यक्ति को कुलगुरु बनाए जाने की अपील की गई है। वहीं, एमसीयू के पूर्व छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर दलित समाज से आने वाले प्रोफेसर अरुण खोबरे को कुलपति बनाए जानें की मांग की।

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
MCU के छात्र तनय शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। छात्र शर्मा ने लिखा कि MCU में अब तक कभी भी दलित समाज से किसी को कुलगुरु नियुक्त नहीं किया गया है। इस बार दलित समाज से आने वाले योग्य व्यक्ति को कुलगुरु बनाना चाहिए। इससे विश्वविद्यालय की सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। 

  Makhanlal Chaturvedi University bhopal
छात्रों ने मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

NSUI का समर्थन 
इस मांग का समर्थन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने भी किया है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश की सबसे बड़े पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दलित समाज से आने वाले योग्य व्यक्ति को कुलगुरु बनाना चाहिए।

डॉ. अरुण खोबरे ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच, छात्र-छात्राओं की इस मांग पर प्रो. अरुण खोबरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन वह कुलपति पद के लिए किसी रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह छात्रों का प्रेम और विश्वास है जो इस तरह की मांग उठी है, और उन्हें इस पर गर्व है।

mcu
 

सोशल मीडिया में मिला पूर्व छात्रों का समर्थन
एमसीयू के पूर्व छात्रों ने भी सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र आदित्य यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा-  "मैं मुख्यमंत्री  मोहन यादव से आग्रह करता हूं कि वे डॉ. अरुण खोबरे को एमसीयू भोपाल का कुलपति नियुक्त करें, क्योंकि उनमें डॉ. बी.आर. अंबेडकर जैसी दूरदर्शी सोच है।
 

5379487