Manisha Koirala-Aishwarya Rai Controversy: बॉलीवुड में 90 का दशक स्कैंडल्स, सनसनीखेज सुर्खियों, गॉसिप्स और कैट फाइट से भरा हुआ था। इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा मनीषा कोइराला, मॉडल राजीव मूलचंदानी और ऐश्वर्या राय के बीच लव ट्रायंगल।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मनीषा ने कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड राजीव द्वारा ऐश्वर्या राय के लिए लिखे गए 'लव लेटर' पकड़े, तब उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बॉयफ्रेंड का ऐश के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप है। तो वहीं चीटिंग के आरोपों पर चुप्पी ना साधते हुए ऐश्वर्या ने भी सार्वजनिक तौर पर उन रिपोर्ट्स को खारिज किया।

राजीव और ऐश्वर्या के डेटिंग की अफवाहें
90 के दशक में मनीषा कोइराला और राजीव के बीच डेटिंग की अफवाहें थीं। बाद में राजीव का नाम ऐश्वर्या से भी जोड़ा गया। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि मनीषा को कथित तौर पर कई लव लेटर मिले जो उनके बॉयफ्रेंड राजीव ने ऐश को लिखे थे। हालांकि, एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि 1995 की फिल्म बॉम्बे में उन्होंने मनीषा कोइराला की एक्टिंग की तारीफ करने का इरादा किया था, लेकिन जब उन्हें अभिनेत्री द्वारा विवाद में घसीटे जाने के बारे में पता चला तो सबकुछ बदल गया।

मनीषा कोइराला- ऐश्वर्या में हुई अनबन
एक पब्लिकेशन से ऐश ने कहा, "मैंने हाल ही में बॉम्बे देखी थी और मुझे लगा कि मनीषा ने बहुत बढ़िया काम किया। मैं उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेजने की प्लानिंग कर रही थी। लेकिन 1 अप्रैल को राजीव ने मुझे फोन किया और मैंने एक्साइटमेंट में उन्हें बताया कि मैं मनीषा की एक्टिंग के लिए बुके भेजने वाली हूं। तभी उन्होंने हंसते हुए पूछा कि क्या तुम अखबार नहीं पढ़ रही हो? उन्होंने मुझे बताया कि मनीषा ने आरोप लगाए हैं कि उनके बॉयफ्रेंड ने मेरे लिए पत्र लिखे हैं। मुझे यकीन नहीं हुआ! यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था।"

ऐश ने आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर यह सच था, तो 1994 में यह जानकारी क्यों नहीं आई? अगर राजीव से उनके अलग होने का कारण यही था, तो इसे सामने लाने के लिए उन्हें 9 महीने क्यों इंतज़ार किया?" उन्होंने आगे कहा, "मनीषा के आरोपों वाले समय ने मुझे शुरुआत में बहुत प्रभावित किया। मैं पागलों की तरह रोई। मेरे आस-पास जो कुछ भी हो रहा था, उससे मैं बहुत दुखी थी।"