Deepika and Ranveer All Black Look : बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाले कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। काफी लंबे समय बाद दोनों एक साथ दिखाई दिए हैं। इस दौरान खास बात यह रही कि दीपिका और रणवीर ने अपने लुक को एक-दूसरे के साथ मैच किया है। यानी दोनों ऑल-ब्लैक स्टाइलिश लुक में नजर आए हैं।
पेरिस फैशन वीक से लौटीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनी थीं। जहां उन्होंने लुई वुइटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शिरकत की थी। वहीं, रणवीर सिंह भी अपने काम के सिलसिले में यात्रा कर रहे थे। लेकिन इसी बीच जब यह पावर कपल मुंबई लौटा, तो उनके एयरपोर्ट लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
रणवीर और दीपिका का ऑल-ब्लैक लुक
दीपिका और रणवीर ने अपने एयरपोर्ट लुक्स को सिंपल रखा है। दोनों ने ऑल-ब्लैक पहना हुआ है। रणवीर सिंह हमेशा की तरह अपने डैशिंग अंदाज में नजर आए हैं। उन्होंने ब्लैक ब्लैक पैंट और एक लंबा ब्लैक कोट पहना हुआ था, जिससे उनका लुक रॉयल लग रहा है। वहीं, दीपिका ने अपने लुक को थोड़ा आरामदायक रखा है। उन्होंने ब्लैक बटन-डाउन शर्ट पहनी है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट पहनीं, जिसमें साइड पॉकेट और भी ज्यादा आकर्षक लग रही है।
इसे भी पढ़े : Don 3: कब शुरू होगी रणवीर सिंह-कियारा की 'डॉन 3' की शूटिंग? डायरेक्टर फरहान अख्तर ने दिया बड़ा अपडेट
दीपिका का मेकअप लुक
दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक को सिंपल रखा है। यानी उन्होंने गोल्ड रिंग्स, ब्लैक बूट्स, छोटे ईयरिंग और सनग्लासेस पहने हैं। उनका हेयरस्टाइल भी बेहद सिंपल था। उन्होंने बीच से मांग निकाली और पीछे की तरफ पोनीटेल की हुई है। मेकअप की बात करें, तो दीपिका ने अपने लुक को मिनिमल रखा। उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप्स और ग्लोइंग स्किन के साथ अपना एयरपोर्ट लुक परफेक्ट बनाया है।
यह पहली बार नहीं है जब यह पावर कपल अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर चर्चा में आया हो। पहले भी कई बार दीपिका और रणवीर अपने यूनिक और ट्रेंडी आउटफिट्स से फैशन लवर्स चौंका चुके हैं। उनके इस लेटेस्ट लुक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जब बात स्टाइलिश कपल गोल्स की आती है, तो दीपिका और रणवीर हमेशा सबसे आगे रहते हैं।