Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance: शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार 90 के दशक की मशहूर जोड़ी रही है। एक समय था जब दोनों स्टार्स अपने करियर के पीक पर थे और एक-दूसरे के प्यार में थे। हालांकि दोनों की लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ पाई। उनकी आइकॉनिक फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का गाना 'चुरा के दिल मेरा...' आज भी फैंस को उनकी केमेस्ट्री याद दिला देता है। अब कई सालों बाद अक्षय और शिल्पा ने इस गाने को री-क्रिएट किया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अक्षय-शिल्पा ने अपने आइकॉनिक गाने पर किया डांस
हाल ही में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों को स्टेपर बुलाया गया और उनके मशहूर गाने पर उनसे डांस की रिक्वेस्ट की गई। करीब 31 साल बाद दोनों स्टार्स ने अपने आइकॉनिक गाने 'चुरा के दिल मेरा...' के हुक स्टेप्स किए। वाइट कलर के आउटफिट में अक्षय को जबरदस्त डांस करते देखा गया। तो वहीं वाइट साड़ी में शिल्पा ने टू द पॉइंट हुक स्टेप्स किए। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जिसे देख फैंस को नॉस्टेल्जिया वाली फीलिंग आ गई।
Akki & Shilpa 😍❤️💓
— AKSHAYKUMARNEWS 🇮🇳 (@Akkian_Gauravv) March 4, 2025
This is called shocking reunion 💥❤️ #AkshayKumar𓃵 #akshaykumar #ShilpaShetty pic.twitter.com/g9iYsXmulO
एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं दोनों स्टार्स
स्टेज पर एकसाथ डांस करते देख वहां मौजूद ऑडियंस ने खूब हूटिंग की और तालियां बजाईं। बता दें, एक समय था जब अक्षय और शिल्पा सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। रूमर्स थीं कि दोनों पिल्मों में साथ काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और डेट करने लगे थे। लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं िक सका। उन दिनों अक्षय के साथ रवीना टंडन के लिंक-अप की रूमर्स भी फैली थीं जिसके वजह से शिल्पा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ब्रेकअप के लंबे अरसे बाजद अब दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Kannappa Teaser out: कन्नप्पा का दूसरा टीज़र रिलीज, अक्षय कुमार और प्रभास का ऐसा किरदार कर देगा आपको हैरान
इससे पहले भी 90 के दशक की ये हिट जोड़ी कई इवेंट्स में साथ नजर आ चुकी है। लेकिन, स्पष्ट रूप से, चुरा के दिल मेरा पर एक साथ डांस करते हुए उनका यह वीडियो कुछ ऐसा है जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। अब, इस वीडियो को देखने के बाद, लोगों को उम्मीद है कि अक्षय और शिल्पा जल्द ही किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आएं। दोनों एकसाथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।