Akshay Kumar Injured: खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपने हैरतंगेज दमखम वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर फिल्मों में खुद ही स्टंट्स परफॉर्म करते हैं। इन दिनों वह 'हाउसफुल 5' की शूटिंग कर रहे हैं, जहां से खबर आई है कि अभिनेता के साथ सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया जिससे वह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अक्षय की आंख में चोट आई है।
शूटिंग सेट पर अक्षय कुमार की आंख में लगी चोट
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार 'हाउसफुल 5' के लिए एक सीन शूट कर रहे थे। खबर है कि वह एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे तभी अचानक एक चीज उड़कर उनकी आंख में जा लगी, जिसकी वजह से उनकी आंख में चोट आई है। खबर के मुताबिक, सेट पर ही आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया और उनकी जांच हुई। घायल होने से अक्षय की आंख में पट्टी बांधी गई और उन्होंने बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है। हालांकि बाकी सभी एक्टर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
वहीं अक्षय के घायल होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि हाउसफुल 5 की शूटिंग स्थगित नहीं की गई है और शूटिंग जारी है क्योंकि ये अभी फाइनल स्टेज पर है।
We would want to inform the shooting for #Housefull5 continues and would request all media houses to please check facts with us before printing. https://t.co/9Z7LBFVEXC
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 12, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने कहा है कि "चोट लगने के बावजूद भी अक्षय जल्द ही शूटिंग में शामिल होने के लिए वापसी करेंगे क्योंकि फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है और वह नहीं चाहते कि इसमें देरी हो।"
आपको बता दें कि हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे इसबार अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, फरदीन खान समेत कई सारे कलाकार देखे जाएंगे। ये फिल्म अगले साल यानी 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।