Valentine Re-Release Movie: प्यार का महीना फरवरी शुरू हो चुका है। वैलेंटाइन वीक में आपके लिए रोमांटिक फिल्मों की भरमार आने वाली है जिसे आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं। दरअसल वैलेंटाइन वीक में कई पुरानी फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर क्लासिक फिल्म 'सिलसिला' और श्रीदेवी-ऋषि कपूर की 'चांदनी' भी शामिल है। इसके अलावा आपको राजेश खन्ना का अभिनय भी एक बार फिर थिएटर्स में देखने का मौका मिलेगा। तो कौन-सी फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है, आइए जाने हैं। 

आपको बता दें, नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत नेशनल फिल्म आर्काइव द्वारा 4K वर्जन पिक्चर क्वालिटी के साथ ये क्लासिक फिल्में बड़े पर्दे पर री रिलीज होने जा रही हैं। इस दौरान फरवरी में 'सिलसिला', 'चांदनी' के अलावा, 'आवारा' और 'अराधना' भी री-रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Watch: 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में सिंदूर लगाए पहुंची रेखा, धर्मेंद्र-सचिन तेंदुलकर संग आमिर ने दिए पोज़

सिलसिला
अमिताभ बच्चन स्टारर 'सिलिसिला' वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें जया बच्चन, रेखा और शशि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अपने सदाबहार गानों के लिए आज भी प्रसिद्ध है। फिल्म का गाना 'देखा एक ख्वाब...', 'ये कहां आ गए हम', 'रंग बरसे...' आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। ये फिल्म 1981 में रिलीज़ हुई थी।

चांदनी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चांदनी' वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था जिसमें श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह 1989 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय को काफी सराहा गया था।

ये भी पढ़ें- 1976 की वो तस्वीर जब इंक्यूबेटर में थे नवजात अभिषेक, अमिताभ बच्चन ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया खास नोट

आवारा
राज कपूर की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'आवारा' 21 फरवरी को PVR और INOX सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में राज कपूर, नरगिस और पृथ्वीराज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थीं। फिल्म 'आवारा' 1951 में रिलीज़ हुई थी।

आराधना
राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर स्टारर 'आराधना' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। इस फिल्म के गाने 'रूप तेरा मस्ताना', 'कोरा कागज', 'मेरे सपनों की रानी...' आज भी खूब पसंद किए जाते हैं।