Logo
Amitabh Bachchan: 82 साल के अमिताभ बच्चन ने रात करीब 8 बजे अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जाने का समय आ गया।" इस पोस्ट ने उनके लाखों फैंस को परेशान कर दिया है।

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की हर छोटी से छोटी बात उनके फैंस के लिए मायने रखती है। इसी बीच बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद उनके चाहने वालों की धड़कनें तेज हो गईं। 82 साल के अमिताभ बच्चन ने रात करीब 8 बजे अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जाने का समय आ गया।" इस पोस्ट ने उनके लाखों फैंस को परेशान कर दिया है। सभी जानना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने आखिर ऐसा क्यों लिखा।

अमिताभ बच्चन की पोस्ट से फैंस परेशान
बिग बी की पोस्ट आते ही उनके चाहने वालों ने ट्विटर पर सवालों की बौछार कर दी। एक यूजर ने घबराते हुए लिखा, "सर, ऐसा मत कहिए, आप हमारे दिल में बसे हैं।"
दूसरे फैन ने कहा, "क्या यह KBC 16 के खत्म होने की ओर इशारा है?" एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "आपके बिना बॉलीवुड अधूरा लगेगा।"

कुछ लोगों का मानना है कि बिग बी अपने एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का संकेत दे रहे हैं, तो कुछ इसे KBC 16 के समापन से जोड़कर देख रहे हैं।

क्या अमिताभ बच्चन KBC 16 को कह रहे हैं अलविदा?
बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस शो ने 25 साल पूरे किए हैं। ऐसे में कुछ फैंस को लगता है कि उनकी यह पोस्ट KBC के सफर के खत्म होने से जुड़ी हो सकती है।

undefined
 

बताते चलें कि बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर हॉटसीट पर पिछले सभी सीजन के विजेताओं को बुलाया गया है, जिसमें वो ये बता रहे हैं कि शो में आने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई।

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
आने वाले समय में अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र 2, देव और रामायण जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म कल्कि 2898AD में देखा गया है।

5379487