Ankita-Vicky Holi Dance : होली का रंगीन त्योहार टीवी सितारों के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं होता है। हर बार की तरह इस बार भी सेलेब्रिटीज ने होली के रंग में सराबोर होकर जमकर धमाल मचाया है। इसी बीच टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने भी होली को यादगार बना दिया है। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे पूरे जोश और डोल-नगाड़े के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं विक्की ने तो अंकिता को गोद में लिया और उछाल-उछाल कर डांस किया है।
अंकिता और विक्की का धमाकेदार डांस
होली के जश्न में अंकिता और विक्की ने जमकर ठुमके लगाए हैं। दोनों की केमिस्ट्री और एनर्जी को देखकर फैन्स भी उनके दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता ने खूबसूरत लाल साड़ी पहनी है और विक्की ने वाइट कुर्ते-पजामा पहना हुआ है। एक तरफ टीवी के सितारे नाचते हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता अपने मस्तीभरे मूड में विक्की के साथ झूमती नजर आईं हैं। वहीं, विक्की भी अपनी पत्नी का पूरा साथ देते हुए जबरदस्त डांस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े : Ankita and Vicky Vacation : प्यार के रंगों में डूबा कपल, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की रोमांटिक छुट्टियां
विक्की जैन ने अंकिता को गोद में उठाया
होली पार्टी के दौरान विक्की जैन मस्तीभरे मूड में नजर आ रहे हैं। होली के रंग में रंगे विक्की ने अंकिता को गोद में उठा लिया, जिसके बाद से दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हो गए और कमेंट सेक्शन में तारीफ करने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "अंकिता और विक्की की जोड़ी हमेशा सुपरहिट रही है। वहीं दूसरे फैन ने कहा कि, "इतनी एनर्जी कहां से लाते हो?"
हर साल की तरह इस बार भी होली का जश्न बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए यादगार बन गया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी ने अपनी एनर्जी से होली पार्टी में धमाल मचा दिया है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर इनके वीडियो छाए हुए हैं और फैन्स इन्हें होली का जश्न मनाते देखकर खूब मजे ले रहे हैं।