Logo
Aamir Khan New Girlfriend: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने तीसरे प्यार को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

Aamir Khan New Girlfriend: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। 60 साल की उम्र में आमिर ने अपने नए और तीसरे प्यार को लेकर खुलासा किया। उन्होंने मीडिया के सामने स्वीकार किया है कि वह गौरी स्प्रैट को पिछले डेढ़ साल से डेट रहे हैं।

दरअसल, अमिर खान ने मुंबई में अपने 60वें जन्मदिन पर एक इनफॉर्मल मीट एंड ग्रीट सेशन का आयोजन किया। उसी दौरान उन्होंने उन्होंने गौरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।

कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उनका एक 6 साल का बेटा भी है। आमिर ने बताया कि गौरी प्रोडक्शन लाइन से जुड़ी हुई हैं और वह उनके लिए रोज गाना गाते हैं। आमिर ने यह भी कहा कि वह गौरी को बॉलीवुड की "पागल दुनिया" के लिए तैयार कर रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्था भी की है।

गौरी से 25 साल पुराना कनेक्शन
आमिर ने मीडिया को बताया कि वह और गौरी 25 साल पहले मिले थे, लेकिन अब वह एक-दूसरे के लिए कमिटेड हैं। उन्होंने कहा, "हम डेढ़ साल से साथ हैं और हमारा रिश्ता बहुत अटूट है। मैंने इसे मीडिया से छुपाकर रखा था, लेकिन अब समय आ गया है कि इसे सबके सामने लाया जाए।"

क्या आमिर गौरी से शादी करेंगे?
जब मीडिया ने आमिर से शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "60 साल की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं, यह मैं नहीं जानता। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं और मैं अपनी पूर्व पत्नियों के साथ भी अच्छे संबंध बनाए हुए हूं।"

आमिर ने यह भी बताया कि उन्होंने गौरी को शाहरुख खान और सलमान खान से मिलवाया है। आमिर ने अपनी मशहूर फिल्म 'लगान' के किरदार भुवन का जिक्र करते हुए कहा, "भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।"

आमिर खान की रह चुकी हैं दो पत्नियां
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थीं, जिनसे दो बच्चे- जुनैद खान और ईरा खान हैं। लेकिन रीना और आमिर ने वर्ष 2002 में तलाक ले लिया था। इसके बाद आमिर खान ने फिल्ममेकर किरण राव संग शादी रचाई, जिनसे एक बेटा- आजाद राव है। लेकिन आमिर खान और किरण राव ने वर्ष 2022 में तलाक ले लिया।

jindal steel jindal logo
5379487