Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन प्रेम-राही के मेहंदी के फंक्शन में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां मोटी बा अनुपमा की बेइज़ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ मोटी बा राजा और ईशू को रोमांस करते पकड़ लेंगी और अनुपमा को इनकी करतूत के बारे में बता देंगी।
दरअसल पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार के घर पर सिक्योरिटी को लेकर कुछ इश्यू हो जाता है जिसके बाद कोठारी परिवार अनुपमा के घर रुक जाता है। जिसके बाद दोनों परिवार एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हैं। लेकिन ये मस्ती बस कुछ ही देर की थी। क्योंकि अब सीरियल में जबरदस्त ड्रामा शुरू होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Mere Husband Ki Biwi Review: कैसी है अर्जन कपूर की न्यू फिल्म? 'मेरे हसबैंड की बीवी' देख क्या बोले फैंस, जानें
राजा-ईशू का सच आया सामने
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राजा और ईशू का रोमांस देखने को मिलेगा। लेकिन दोनों गलती से उस कमरे में पहुंच जाते हैं, जहां मोटी बा सो रही होती हैं। जिसके बाद मोटी बा इन दोनों की हरकतों पर इन्हें खूब खरी-खोटी सुनाती हैं। तभी वहां अनुपमा आ जाती हैं और ईशानी को ले जाती हैं।
अनुपमा ईशू को समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन तभी पाखी बीच में बोलने लगती हैं, जिसे अनुपमा खूब सुनाती हैं। वह पाखी के उस प्लान की भी बैंड बजाती हैं, जिसमें वह ईशू और राजा को एक करने की योजना बना रही हैं। इसके बाद अनुपमा और मोटी बा इस मामले को शांत रखने की कोशिश करती हैं।
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary Dance: 'जी तो मेरा ऐसा जले' पर सपना चौधरी ने मारे लटके-झटके, देखें Viral Video
प्रेम-राही की मेंहदी में तमाशा
अपकमिंग एपिसोड में प्रेम राही के मेहंदी का फंक्शन दिखने को मिलेगा, जिसमें शाह परिवार गुलाबी कपड़ों में और कोठारी परिवार हरे कपड़ों में नजर आएगा। वहीं अनुपमा मोटी बा के कहने पर सभी मेहमानों को अपने हाथों से खाना सर्व करती है, जिसे देख एक गेस्ट अनुपमा की बेइज़ती कर देता है। इसे देख मोटी बा खुश हो जाती है। लेकिन कुछ देर बाद इससे भी बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां प्रेम गुस्से में पराग को खूब खरी-खोटी सुनाने वाला है।