India's Got Latent Controversy: कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद इतना गहरा गया है कि इसमें शामिल होने वाले सभी गेस्ट पर आफत आ गई है। यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के अश्लील कॉमेडी का वीडियो वायरल और विवाद होने के बाद अब इस शो में आए लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई हो रही है। शो के एक एपिसोड में जज बनकर आईं राखी सावंत को अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। राखी सावंत को 27 अप्रैल को पेश होने को कहा गया है। बता दें, राखी सावंत का ये एपिसोड काफी वायरल हुआ था।
इससे पहले महाराष्ट्र साइबर सेल ने आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना समेत अन्य को समन जारी किया था जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं समय रैना वर्तमान में देश में मौजूद नहीं हैं जिसके चलते वह साइबर सेल के निशाने पर हैं।
बताते चलें, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उनके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म किसी भी प्लेटफॉर्म पर शो प्रसारित करने से मना कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में जजेस के तौर पर शामिल हुए अब तक के 30-40 लोगों पर केस दर्ज किया है। एक-एक कर उन्हें विभाग में अपना बयान दर्ज कराना होगा। मामला शो में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर है। एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के पैरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर सवाल किए थे। जिसकी वजह से उनकी देशभर में थू-थू हुई।