Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि अनुपमा राघव की मदद से मोहित का असली चेहरा सबके सामने लाने वाली है। वहीं राही को भी मोहित की सच्चाई के बारे में पता चलने वाला है। जिसके बाद शो में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और राही प्रेम की शर्ट पर लगे खून की जान कराने की बात करते हैं, तभी मोटी बा आ जाती हैं और उनकी बात सुन लेती हैं। मोटी बा उनके हाथ से शर्ट छीन लेती हैं और कहती हैं कि प्रेम पर भरोसा नहीं है, कोठारीयों की पावर पर भरोसा रखो। इसके बाद मोटी बा अनुपमा और राही को खूब सुनाती हैं।
मोहित को रंगे हाथों पकड़ेगी अनुपमा
शो में दिखाया गया कि अनुपमा बाजार में मोहित और एक आदमी के साथ देखती हैं। अनुपमा उस आदमी को देखकर पहचान जाती हैं कि ये आशीष का बाप है जो पुलिस लेकर घर आता है। इसके बाद अनुपमा उन दोनों का फोटो खींच लेती हैं और घर वापस आकर राघव को दिखाती हैं और पूछती हैं कि क्या ये वही त्रिपाठी है जिसके बारे में आप बात कर रहे थे। जिस पर राघव उस आदमी के बारे में अनुपमा को सब कुछ बता देता है।
ये भी पढ़ें- Manoj Kumar: हरिकिशन गोस्वामी से भारत कुमार तक... जानें सुपरस्टार मनोज कुमार के करियर की पूरी कहानी
राघव करेगा अनुपमा की मदद
अनुपमा राघव से मदद मांगती हैं, जिस पर राघव उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाता है। वहीं आने वाले एपिसोड में राघव और अनुपमा मिलकर प्रेम की बेगुनाही का सबूत ढूंढने निकल जाते हैं, जहां वे एक आदमी का पीछा करते दिखाई देंगे।
राही के सामने आएगा मोहित का असली चेहरा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही मोहित के कमरे में चोरी-छिपे तलाशी लेने जाती है। जहां उसे मोहित की एक डायरी हाथ लग जाती है जिसमें कोठारी परिवार के हर एक सदस्य का फोटो लगा होगा और फोटो के नीचे उनके नाम भी। ये सब देख राही शोक में रह जाती है।
ये भी पढ़ें- इस शुक्रवार लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का: ओटीटी से लेकर थिएटर तक रिलीज़ होंगी मजेदार फिल्में और सीरीज
जिसके बाद राही समझ जाती है कि मोहित हम सबको पहले से ही जानता है और मोहित का उससे मिलना, उसे बचाना सिर्फ एक प्री-प्लान था, असली मकसद तो प्रेम था।