Friday Release: हर शुक्रवार की तरह इस बार भी ओटीटी और थिएटर पर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जो आपके वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगा देंगी। ये फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगी। आइए जानते हैं इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज कौन सी हैं।
टेस्ट
इस फिल्म का निर्देशन एस. शशिकांत ने किया है, जिसमें आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अदृश्यम सीजन 2
यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2024 में आया था। अंशुमन किशोर सिंह के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अभिनेता एजाज खान और एक्ट्रेस पूजा गौर मुख्य भूमिका में हैं। अदृश्यम सीजन 2 शुक्रवार 4 अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है।
चमक 2
यह एक म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो साल 2023 में आई सीरीज 'चमक' का दूसरा सीजन है। इसका निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, ईशा तलवार, मोहित मलिक और मनोज पाहवा अहम भूमिका में हैं। सीरीज 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है।
टच मी नॉट
यह एक क्राइम ड्रामा तेलुगु सीरीज है, जिसकी कहानी अलौकिक शक्तियों वाले एक व्यक्ति के चारों ओर घूमती है। सीरीज शुक्रवार 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
इन गलियों में
अविनाश दास के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो बनारस के दो समुदाय के एक कपल की प्रेम कहानी को दिखाती है। फिल्म शुक्रवार 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जावेद जाफरी, अंवतिका दसानी और विवान शाह अहम भूमिका में दिखाई देंगे।