Logo
Anupama Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि राही ख्याति को उसके बिछड़े हुए बेटे से मिलवाने वाली है।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां राही और प्रेम के सामने मोहित का असली चेहरा सामने आ चुका है। जिसके बाद वे मोहित को घसीटकर पुलिस स्टेशन ले जाते हैं। जहां मोहित प्रेम से नफरत का कारण उसकी मां ख्याति कोठारी को बताता है। लेकिन असली ड्रामा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जहां ख्याति और मोहित के बीच कनेक्शन से पर्दा उठने वाला है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि राही को मोहित पर शक हो जाता है और वह उसके कमरे की तलाशी लेती है जहां उसे मोहित की डायरी मिलती है, जिसे देख वह समझ जाती है कि मोहित कोठारी परिवार को पहले से ही जानता है और वह यहां पूरी प्लानिंग के साथ आया है। जिसके बाद राही प्रेम के साथ मिलकर मोहित का पीछा करती है, जहां वे मोहित और गौतम त्रिपाठी को रंगे हाथ पकड़ लेते हैं।

मोहित को पुलिस स्टेशन ले जाएगी राही
इसके बाद एपिसोड में देखने को मिलता है कि राही अपने फोन से मोहित और गौतम की वीडियो बनाती है, तभी प्रेम का फोन बजने लगता है। जिससे मोहित राही और प्रेम को देख लेता है। इसके बाद राही और प्रेम मोहित को पुलिस स्टेशन ले जाते हैं और पुलिस के सामने उससे पूछते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया, जिस पर मोहित प्रेम से कहता है कि इसका कारण वह अपनी मां ख्याति कोठारी से जाकर पूछे।

ख्याति और मोहित को मिलवाएगी राही
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही ख्याति को मंदिर लेकर जाती है, जिस पर ख्याति उससे पूछती है कि तुम मुझे यहां क्यों लेकर आई हो। राही अपने पर्स से एक पिंक कलर का दुपट्टा निकालकर देती है, जिसे देख ख्याति हैरान रह जाती है। तभी वह दुपट्टा राही के हाथ से उड़कर मोहित के ऊपर जा गिरता है।

ये भी पढे़ं- Sara Ali Khan Ethnic Look: कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए चिकनकारी सूट में नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान, माथे पर लगाया तिलक

इसके बाद राही ख्याति से कहती है कि आपका बेटा आपके सामने खड़ा है, आगे बढ़िए और उसे गले से लगा लीजिए। इसके बाद ख्याति मोहित को गले लगाने के लिए आगे बढ़ती है, कि मोहित उसे धक्का देकर खुद से अलग कर देता है। तभी अनुपमा आकर ख्याति को पकड़ लेती है। वहीं मोहित उस दुपट्टे को फाड़ने लगता है, जिसे अनुपमा छीन लेती है और कहती है कि रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार वजह तो पूछ लो।

इसके बाद अनुपमा मोहित से ख्याति को सुनने के लिए कहती है। वहीं दूसरी ओर गौतम आकर पराग और मोटी बा को मोहित के जेल से छूटने की खबर सुनाता है और कहता है कि प्रेम ने केस वापस ले लिया है। इस पर पराग कोठारी गुस्से से आग बबूला हो जाता है और गुस्से से चिल्लाने लगता है कि ये आखिर चल क्या रहा है।

5379487