Anupama Spoiler: टीवी सीरिेएल अनुपमा में हर दिन कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जिसने दर्शकों के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है। लेकिन आने वाले एपिसोड में कहानी और भी दिलचस्प होने वाली हैं। जिसमें राही मोटी बा की साजिश का शिकार हो जाएगी। 

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा अपने पूरे परिवार के साथ कोठारी परिवार के घर राही और प्रेम का रिश्ता लेकर जाती है। अनुपमा कोठारी परिवार के घर शगुन लेकर पहुंचेगी, पूरा परिवार हैरान रह जाएगा।

ये भी पढ़े- Nora Fatehi: खाई में गिरने से नोरा फतेही की मौत? जान लें Viral Video का सारा सच
खासतौर पर मोटी बा को यह देख बड़ा झटका लगेगा। वहीं मोटी बा शादी के लिए हामी भर देगी, लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब आएगा जब पराग कोठारी इस रिश्ते से इनकार कर देगा।

पराग करेगा शादि से इनकार 
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि पराग कोठारी प्रेम की शादी से साफ इनकार कर देगा। पराग बहाना बनाएगा कि अभी प्रेम को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए और शादी की जिम्मेदारी बाद में लेनी चाहिए। लेकिन तभी प्रेम खुद वहां पहुंच जाएगा और पराग की बात का जवाब देते हुए शादी के रिश्ते को मंजूरी देने की बात कहेगा। इस पर पूरा कोठारी परिवार भी मना नहीं कर पाएगा और आखिरकार प्रेम और राही का रिश्ता पक्का हो ही जाएगा।

ये भी पढ़े- February Movie Release: इस वेलेंटाइन वीक पार्टनर के साथ देखें ये रोमांटिक फिल्में, प्यार हो जाएगा और भी गहरा!

मोटी बा चलेगीं नई चालअपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा रिश्ता पक्का होते ही भावुक हो जाएगी और सबके सामने हाथ जोड़कर सबका आभार व्यक्त करेगी। इसके बाद कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आएगा, जहां मोटी बा अपनी नई चाल चलने की योजना बनाएगी और राही-प्रेम की शादी के बाद राही को अपनी उंगलियों पर नचाने की योजना बनाएगी।