Anupama Spoiler: टेलिविजन शो अनुपमा में एक के बाद एक हाई वॉल्टेज ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। अब शो में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिसमें अनुपमा राही की करतूतों पर पूरे कोठारी परिवार के सामने शर्मिंदा होती दिखाई देगी। वहीं मोटी बा भी राही के चरित्र पर सवाल खड़े करेंगी।
आज यानि 4 फरवरी के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम के घरवाले उसे राही से मिलने से रोकेंगे। लेकिन राही हार मानने वालों में से नहीं है। शो में दिखाया जाएगा कि राही जबरन कोठारी निवास में घुसने का फैसला करेगी। जब गार्ड उसे रोकेंगे, तो वह खुद को कोठारी परिवार की बहू बताते हुए अंदर चली जाएगी।
राही-प्रेम बिताएंगे क्वालिटि टाइम
राही चोरी-छिपे प्रेम के कमरे में पहुंच जाएगी, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। दोनों प्यार भरे वादे करेंगे, लेकिन अचानक ही पराग कोठारी का दामाद प्रेम के कमरे में आ जाएगा। हालांकि, राही किसी तरह खुद को छुपाने में कामयाब हो जाएगी।
पकड़ी जाएगी प्रेम और राही की चोरी
अगली सुबह, प्रेम का कमरा अंदर से बंद देखकर मोटी बा चाभी से लॉक खोलकर अंदर आ जाएंगी। प्रेम को देखकर वे पहले तो खुश होंगी, क्योंकि वह सुबह-सुबह शीर्शासन करता नजर आएगा। लेकिन जैसे ही वह कमरे से बाहर जाने लगेंगी, उनकी नजर टेबल पर रखी स्कूटी की चाभी पर पड़ जाएगी, जिस पर लिखा होगा - अनु की रसोई। यहीं से मोटी बा को शक होने लगेगा कि प्रेम कुछ छिपा रहा है। इस दौरान राही पर्दे के पीछे छुपी होगी, लेकिन मोटी बा प्रेम की हरकतों से यह समझ जाएंगी कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है।
दूसरी ओर, जब राही सुबह तक घर नहीं पहुंचेगी, तो परी के लिए सिचुएशन संभालना मुश्किल हो जाएगा। अनुपमा उसे बार-बार पूछेंगी कि वह क्या छिपा रही है, लेकिन परी जवाब देने से बचती रहेगी। जब परी राही से फोन पर पूछेगी कि क्या जवाब देना है, तो राही कहेगी, जो सच है वही बता, मैंने कुछ गलत नहीं किया।
ये भी पढ़े- Sonu Nigam: पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद सोनू निगम ने किया Live शो; राष्ट्रपति भवन में दी परफॉर्मेंस
अनुपमा को सुनाएंगे खरी-खोटी
शो में दिकाया जाएगा कि राही जब घर पहुंचती है तब अनुपमा मोटी बा से फोन पर बात कर रही होती है। इस दौरान फोन का स्पीकर खुला होगा और राही सारी बात सुन लेगी। जिससे राही की नजरें शर्म से झुक जाएगी। तभी अनुपमा राही से सवाल करेगी जहां पूरा परिवार मौजूद होगा। वही राही की इस गलती पर मोटी बा अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी। इतना ही नहीं पाखी और लीला भी अनुपमा को ताना देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन अब देखना यह है कि अनुपमा क्या अपनी बेटी का साथ देगी या सबके तानें सुनकर टूट जाएगी।