Logo
Anupamaa Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' के आगामी एपिसोड में जहां शाह परिवार में विवाह पंचमी का सेलिब्रेशन खत्म होगा, वहीं अंश अपनी एक दोस्त को घर में बुलाएगा। इसी बीच अनु की रसोई में कुच चोर घुसेंगे और प्रेम से उनकी हाथापाई होगी।

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में दिन पर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अभी तक शाह हाउस में ‘विवाह पंचमी’ का आयोजन दिखाया गया है। इस दौरान रामायण पाठ में राम और सीता का स्वयंवर होता है। राम के रोल में प्रेम और सीता के रूप में माही तैयार हो कर आती है लेकिन माही को अचानक चक्कर आ जाता है जिसकी वजह से राही सीता का कॉस्ट्यूम पहनकर स्टेज पर पहुंच जाती है। जैसे ही स्वयंवर की सीन आता है तो राही और प्रेम एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं तभी माही अचानक वहां पहुंचती है और उन्हें देखकर शॉक हो जाती है।

विवाह पंचमी के बाद आएग कहानी में ट्विस्ट
रामायण पाठी का प्ले देखने वाले लोग राही और प्रेम की जोड़ी को राम-सीता की जोड़ी जैसा कहते हैं और तारीफ करते हैं। लेकिन राही-प्रेम को देख माही जल जाती है। उधर विवाह पंचमी का प्ले खत्म होता है। अब आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंश घर में अपनी दोस्त सोलीन को लेकर आएगा जिसे वो अनुपमा को अपने दोस्त की बहन बाताता है। लेकिन सलोनी उसे कई दिनों से पैस देने की धमकी दे रही है।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spolier: राही-प्रेम को वरमाला पहनाते देख माही को लगेगा सदमा, राधा की जिम्मेदारी लेंगे ये दो लोग

अनु की रसोई में घुसेंगे चोर
जब अंश कहता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो सलोनी बोलती है कि उसके घरवालों के पास तो पैसे होंगे तो उनसे मौनेज करे और वह साथ भागने चलने की धमकी देती है। उधर ‘अनु की रसोई’में कुछ चोर घुस जाते हैं। अनुपमा की नजर ‘अनु की रसोई’ के खुले हुए गेट पर पड़ती है तब पीछे से चोर हमला कर देते हैं। शोर शराबा सुन राही बीच में आ जाती है, तभी चोर उसे गले में चाकू अड़ाकर पकड़ लेते हैं और ब्लेकमेल करते हैं। 

इस बीच प्रेम राही को बचाने आता है, लेकिन चोर उसके मुंह पर लाल मिर्च फेंक देंगे। जैसे-तैसे प्रेम चोरों से लड़ने कोशिश करेगा तभी एक चोर उसके पेट में चाकू से वार कर देगा जिससे वह घायल हो जाएगा। अब आगे देखना होगा कि अनु की रसोई में इन चोरों के को किसने भेजा।

5379487