Logo
Archana Puran Singh: अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि जब उनकी सास का निधन हुआ था तब उन्हें एक कॉमेडी शो के लिए शूट करना था। वो वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल था।

Archana Puran singh: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अर्चना पूरन सिंह काफी पॉपुलर हैं। 'कुछ कुछ होता है' कि मिसेस ब्रिगेंजा अब टीवी पर कॉमेडी शो में जमकर ठहाके लगाती दिखती हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह हमेशा खुश मिजाज नजर आती हैं, लेकिन एक वाकया ऐसा भी था जब अर्चना को उनके करीबी के निधन की खबर लगने के बावजूद शो के लिए हंसना पड़ा।

अर्चना पूरन सिंह ने बताई कहानी
अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में एक शो का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनकी सास के निधन की जानकारी मिली तब वह एक शो की शूटिंग कर रही थीं और अपने वर्क कमिटमेंट के चलते उन्हें उस मुश्किल दौर में भी शूट के लिए हंसना पड़ा ताकी मेकर्स इसे इस्तमाल कर सकें।

सास के निधन के बाद करना पड़ा ये काम
इंटरव्यू में अर्चना ने कहा- मैं लगभग एक एपिसोड शूट कर चुकी थी... बस उसके कुछ शॉट्स बाकी थे... उसी वक्त मुझे ये खबर लगी कि मेरी सास का निधन हो गया है। ये सुनके मेरे रौंगटे खड़े हो गए, और मैंने मेकर्स से कहा कि मुझे जाना होगा इमरजेंसी है। लेकिन मैं ये जानती थी कि मुझे काम भी पूरा करना है और एपिसोड का शूट खत्म करना है। तब मेकर्स ने कहा आप बस यहां बैठ जाइए और और अपने हंसी के शट्स कैमरे में दे दीजिए... जिसे वे बाद में एडिट कर एपिसोड में इस्तमाल करते।

अर्चना ने आगे कहा, "अब कल्पना कीजिए कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा- मेरी सास की अभी-अभी मृत्यु हुई है। मैं कैसे हंस सकती हूं? मुझें नहीं पता था। मुझे इस इंडस्ट्री में 30-40 साल हो गए हैं... और आप जानते हैं कि निर्माता का पैसा दांव पर लगा है। इसलिए आप काम अधूरा नहीं छोड़ सकते।"

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस मुश्किल फैसले को उनके पति परमीत सेठी ने कैसे हैंडल किया था। उन्होंने कहा कि वह भी इस प्रोफेशन से जुड़े हैं और उन्होंने एक्ट्रेस का उस वक्त सपोर्ट किया था। 

5379487