Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और मर्डर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में अब आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले पर लगातार रिक्शन दे रहे है और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अर्जुन कपूर ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिला सुरक्षा को लेकर कई बाते कही हैं।   

रक्षाबंधन के मौके पर अर्जुन कपूर ने पुरुषों को दी नसीहत
दरअसल, बीते दिन यानी रविवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह महिला सुरक्षा को लेकर बात करते दिखे और उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का नाता महिलाओं की सुरक्षा से है, पुरुषों को ये सीखना चाहिए और सिखाया जाना चाहिए, कि महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराया जा सकें। 

'यह त्योहार मनाना अजीब लग रहा है'
इसके साथ ही उन्होंने आगे बोला कि 'मैं अपनी बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाने जा रहा हूं... और जो कुछ हो रहा है उसके साथ त्योहार मनाना अजीब लग रहा है। जिसका नाता ही यही है कि अपनी बहनों की रक्षा करना। एक्टर ने आगे कहा कि 'जब हम राखी मनाते हैं, तो हम एक भाई होने की बात करते हैं, देखभाल करते हैं। हमें ये क्यों नहीं सिखाया जाता है कि माहौल को इतना सुरक्षित कैसे बनाया जाए, हमारी सभी बहनें बिना भाई आजाद घूम सकें।

'महिलाओं को सुरक्षा देना सीखें'
अर्जुन ने आगे कहा कि 'मुझे पता है कि सीन कुछ ऐसा है जिसकी हमें आदत हो गई है.. भाई सिक्योरिटी है या मर्द सिक्योरिटी है। मर्दों को नसीहत देते हुए उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हमें दूसरे पुरुषों को ये सिखाने की जरूरत है कि उन्हें महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत है न कि पुरुषों को महिलाओं की रक्षा करना सिखाने की। ये एक बहुत बड़ी बातचीत है। मुझे लगता है कि इसमें बहुत सारी एजुकेशन है और बहुत सी बुनियादी समझ है जिसकी हमारे इको-सिस्टम में कमी है।'