Mrunal Thakur Black Coat: एयरपोर्ट पर किस तरह से सिंपल लुक में जाना है, ये आप एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) से सीख सकती हैं। वे हर बार अपने लुक से लोगों को इंप्रेस करती हैं। हाल ही में मृणाल ठाकुर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं और इस बार उन्होंने ब्लैक कोट और कैजुअल बॉटम को पहनना पसंद किया है। यह लुक सफर करने के लिए तो परफेक्ट है, साथ ही इसे आप कॉफी डेट, शॉपिंग या कैजुअल मीटिंग के लिए भी अपना सकती हैं।
बता दें, इस बार उन्होंने एक ब्लैक कोट पहना, जो सबसे पहले लोगों की नजर में आया है। इस ट्रेंच कोट में फुल स्लीव्स नजर आ रही हैं, जो लुक को स्टाइलिश टच दे रही है। उन्होंने इस कोट को खुला रखा हुआ है और अंदर काले रंग की सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई है। अगर बात करें उनके बॉटम्स की, तो मृणाल ने इसे बहुत कंफर्टेबल रखा है। उन्होंने अपने ब्लैक ट्रेंच कोट और टॉप को लाइट ब्लू डेनिम जींस के साथ स्टाइल किया है। यह जींस हाई-वेस्ट फिट और स्ट्रेट-कट में नजर आई है।

इसे भी पढ़े: Mrunal Thakur: 'आप प्रेरणा हैं', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देख कायल हुईं मृणाल ठाकुर, तारीफों के बांधे पुल
मृणाल ने एक्सेसरीज में क्या पहना है
अब बात करते हैं उनके एक्सेसरीज की, जो इस लुक को और खास बना रही है। उन्होंने एक्सेसरीज को काफी अलग तरीके से कैरी किया है। उनके गले में एक पेंडेंट दिखाई दे रहा है, कानों में इयररिंग्स, और सबसे खास चीज है उनके हाथ में लक्जरी बैग। यह बैग उनके पूरे लुक में ग्लैमर का टच जोड़ रहा है। मृणाल ने इस लुक को काले रंग के सनग्लासेस के साथ पूरा किया है। जो उनके लुक को कूल बना रहा है, बिना ज्यादा मेकअप किए उन्होंने ये कैजुअल लुक एयरपोर्ट के लिए पहना हुआ है।
मृणाल का ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट लुक
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का यह एयरपोर्ट लुक उन सभी के लिए है, जो ट्रैवलिंग के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, लेकिन बिना ज्यादा झंझट किए। यानी आरामदायक कपड़ों के साथ खूबसूरत दिखना चाहते हैं। अगर आप भी कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ढूंढ़ रही हैं, तो मृणाल का यह लुक जरूर ट्राई करें।