Logo
AR Rahnan- Mohini Dey: संगीतकार एआर रहमान के बाद उनके बैंड की टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति संग तलाक ले लिया था जिसके बाद दोनों के बीच लिंकअप की रूमर्स फैली थीं। अब मोहिनी ने इन सभी दावों में प्रतिक्रिया दी है।

Mohini Dey-AR Rahnan Linkup Rumours: मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया है। शादी के 29 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लेते हुए सेपरेशन का अनाउसमेंट किया जिससे उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। रहमान के बैंड की टीम मेंमबर मोहिनी डे ने भी उस समय अपने पति संग तलाक की घोषणा की थी जिसके बाद रहमान संग उनके लिंकअप की खबरें तेजी से फैलने लगीं। अब मोहिनी डे इन रूमर्स पर अपना रिएक्शन देते हुए पहली बार रहमान संग अपने रिश्ते पर बात की है।

मोहिनी डे ने लिंकअप की खबरों पर की बात 
एआर रहमान की बेसिस्ट म्यूजिशियन मोहिनी डे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर इन लिंकपअप रूमर्स पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि रहमान बहुत सम्माननीय व्यक्ति हैं और उनके लिए पिता के समान हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "मेरे और रहमान के खिलाफ गलत और बेबुनियाद सूचनाओं, निराधार धारणाओं और दावों को देखना बहुत दुखद और अविश्वसनीय है।

ये भी पढ़ें- Divorce: एआर रहमान और मोहिने डे के एक साथ तलाक अनाउंस करने का क्या है कनेक्शन? सामने आ गई सच्चाई

मैं एक बच्चे के रूप में रहमान के साथ उनके म्यूजिक बैंड, फिल्मों और म्यूजिकल टूर से जुड़ी और उनके साथ करीब 8.5 सालों से काम कर रही हूं जिसका मैं पूरा सम्मान करती हूं। यह देखना बहुत निराशजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति नहीं है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohini Dey (@dey_bass)

ये भी पढ़ें- एआर रहमान पत्नी सायरा से हुए अलग: अरेंज मैरिज, 3 बच्चे, सफल करियर...फिर क्यों टूटा 29 साल का रिश्ता? जानिए

मोहिनी डे ने आगे लिखा- "एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता के समान हैं! उन्होंने मुझे अपने म्यूजिकल शो में उभरने के लिए आजादी दी जिसका मैं सम्मान करती हूं। मीडिया/पैप्स यह नहीं समझते कि इन गलत खबरों से लोगों के दिमाग और जीवन पर इसका कितना प्रभाव पड़ता है। थोड़ा सेंसिटिविटी से काम लें... मुझे किसी को कोई क्लियरिफिकेशन नहीं देना है। प्लीज इन झूठे दावों को रोकें और हमारी निजता का सम्मान करें।"

5379487