Chhaava BO collection Day 3: लक्ष्मण उतेकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है, जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन।

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 48.5 करोड़ की जबरदस्त कमाई की, जिसके चलते भारत में कलेक्शन 116.5 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 150 करोड़ के करीब पहुंच गया है। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 130 करोड़ का है।

ये भी पढ़ें- Watch: 'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, बोले- 'यहां आने का लंबे समय से इंतजार था'

ये है फिल्म के तीन दिनों का कलेक्शन-

  • पहले दिन- 31 करोड़  
  • दूसरे दिन- 37 करोड़  
  • तीसरे दिन- 48.5 करोड़

विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म  
फिल्म को मिली झुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी इसने पहले वीकेंड के शानदार कलेक्शन से सबको हैरान करके रख दिया। इतना ही नहीं, 'छावा' ने विक्की कौशल की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड बनाए। यह फिल्म अभिनेता के करियर की सबसे बड़ी और हिट फिल्म बन गई है।

संभाजी के जीवन पर आधारित है फिल्म  
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की जबरदस्त भूमिका में नजर आए। वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार अदा किया। इसके अलावा, फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डाइना पेंटी भी शानदार भूमिका में नजर आए। भी शानदार भूमिका में नजर आए।