Logo
Chhaava BO collection day 2: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। आइए जानतें है फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन। 

Chhaava BO collection day 2: लक्ष्मण उत्तेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दो दिनों में ही कमाई से पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। जिसमें विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। 

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 31 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 36.5 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा 67.5 करोड़ की कमाई हो चुकी है। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो 'छावा' ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

ये भी पढ़े- Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं भेजा न्योता

विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग
इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद, यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है। 2025 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में यह सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

ये भी पढ़े- Watch: 'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, बोले- 'यहां आने का लंबे समय से इंतजार था'

संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल
'छावा' में विक्की कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना ने मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म में डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

5379487