Deva BO Collection Day 3: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म "देवा" रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दमदार एक्शन, थ्रिल और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म शाहिद के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

शाहिद के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। जहां शाहिद एक निडर पुलिस अफसर देव आंब्रे के रोल में हैं, वहीं पूजा एक बेबाक पत्रकार दीया का किरदार निभा रही हैं, जो हर सच को सामने लाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। 

ये भी पढ़े- Nadaaniyan: 'नादानियां' से डेब्यू करेंगे इबाहिम, खुशी कपूर संग दिखेगी केमेस्ट्री, जानें कहां होगी रिलीज!

वीकेंड पर आया उछाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने  ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन उछाल के साथ फिल्म ने 6.4 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, रविवार को छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिला और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 7.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने पहले वीकेंड पर 19.05 करोड़ कलेक्शन किया। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो यह 30 करोड़ तक पहुंची चुकी है। 

ये भी पढ़े- Grammy Award 2025: Kanye West की वाइफ Bianca Censori ने पार की बोल्डनेस की हदें, गार्ड्स ने बाहर निकाला!

मलयालम फिल्म का रीमेक है देवा
देवा फिल्म साल 2013 में आई रोशन एंड्रयूज की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का हिंदी रीमेक है। लेकिन फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने देवा की कहानी के क्लाइमेक्स में एक बदलाव किया है। वहीं शाहिद कपूर देवा में एसीपी देव अम्ब्रे की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपने दोस्त के मर्डर की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते अपनी याददाश्त खो देता है। वहीं, पूजा हेगड़े ने देव अम्ब्रे की गर्लफ्रेंड दीया सथाये का किरदार निभाया है, जो एक रिपोर्टर है। इसके अलावा पावेल गुलाटी और कुबरा सैत भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।