Logo
Grammy Award 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स की रेड कार्पेट नाइट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को चौंका दिया। अमेरिकन रैपर Kanye West की पत्नी और मशहूर मॉडल Bianca Censori का बोल्डनेस लुक हर किसी को हैरान कर गया। लेकिन ये लुक उन पर भारी पड़ गया और ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्हें एंट्री ही नहीं मिली।

Grammy Award 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत जगत के सबसे प्रसिद्ध और ग्लैमरस अवॉर्ड समारोहों में से एक है। जहां न सिर्फ बेहतरीन म्यूजिक की धुनें गूंजती हैं, बल्कि रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा भी देखने को मिलता है। हर साल की तरह इस साल भी यह अवॉर्ड समारोह लॉस एंजेलिस में हुआ, जिसमें म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों ने अपनी मौजूदगी से इसे और खास बना दिया। बता दें कि इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स का 67वां आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ।

Bianca Censori का न्यूड लुक बना चर्चा का विषय
लॉस एंजेलिस में आयोजित Grammy Awards 2025 में जब बियांका सेंसरी अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ पहुंचीं, तो उन्होंने काले रंग का एक लंबा जैकेट पहना हुआ था। लेकिन जैसे ही कैमरों के फ्लैश चमके, उन्होंने अपनी जैकेट उतार दी और सामने आया उनका ट्रांसपेरेंट लुक। इस लुक ने न सिर्फ फैंस को हैरान कर दिया बल्कि सिक्योरिटी गार्ड्स तक के पसीने छूट गए।  बियांका सेंसरी के इस बोल्ड अवतार की वजह से उन्हें और कान्ये वेस्ट को इस अवॉर्ड फंग्शन में एंट्री ही नहीं मिली।

ये भी पढ़े- Mere Husband Ki Biwi: दो हसीनाओं के चक्कर में फंसे अर्जुन कपूर, 'मेरे हसबैंड की बीवी' का Trailer Out

बिना इन्विटेशन पहुंचे थे Kanye और Bianca?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्ये वेस्ट और उनकी वाइफ को इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कोई ऑफिशियल इन्विटेशन नहीं मिला था। इसके बावजूद दोनों वहां पहुंचे लेकिन जब बियांका ने अपने ट्रांसपेरेंट आउटफिट में एंट्री लेनी चाही, तो सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया और बाहर का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़े- लॉस एंजिल्‍स की आग में धधका HOLLYWOOD: पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत A-लिस्ट स्टार्स के बंगले जलकर खाक; Video

Bianca Censori की बोल्डनेस पर फैंस के रिएक्शन
Bianca Censori पहले भी अपने अल्ट्रा-बोल्ड लुक्स की वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ फैंस ने उन्हें "फैशन आइकॉन" कहा, तो कुछ ने उनके इस अंदाज की आलोचना की।

5379487