Dhanush sues Nayanthara: धनुष और नयनतारा के बीच तीखी अनबन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप और 10 करोड़ रुपए का केस ठोकने के बाद अब मामला और भी आगे बढ़ गया है। दरअसल धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में केस दायर किया है।
डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में धनुष-नयनतारा स्टारर फिल्म 'नानुम राउडी धान' के विजुअल्स इस्तेमाल किए गए थे जिसको लेकर एक्टर ने नामंजूरी जताई थी। एक्ट्रेस ने अपनी डॉक्यू सीरीज में फिल्म से 3 सेकेंड का बीटीएस वीडियो क्लिप इस्तमाल किया था जिसको लेकर धनुष ने उनपर और मेकर्स पर इसे हटाने को कहा था और 10 करोड़ रुपए का केस ठोका था। अब इस मामले में धनुष ने कानूनी कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें- Nayanthara: धनुष के 10 करोड़ के केस ठोकने पर भड़कीं नयनतारा, सोशल मीडिया पर बोलीं 'इतना नीचे गिर गए'
कानूनी लड़ाई लड़ेंगे नयनतारा और धनुष
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबित, धनुष की प्रोडक्शन हाउस कंपनी वुंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोर्ट में एक एप्लीकेशन भी दी है जिसमें उन्होंने नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री को स्ट्रीम करने वाली लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ नोटिस दिया है। अब इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस अगली सुनवाई तक जवाब मांगा है। बता दें, ये सीरीज 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
ये भी पढ़ें- Nayanthara vs Dhanush: नयनतारा को बर्थडे पर धनुष ने भेजा 24 घंटे का अल्टीमेटम, 10 करोड़ रुपए चुकाने को कहा
हाल ही में नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में खुलासा किया था कि धनुष ने कॉपीराइट केस में उन्हें 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। बता दें, फिल्म नानुम राउडी धान को धनुष ने प्रोड्यूस किया है और एक्ट्रेस ने अपनी डॉक्यू-सीरीज में इसके कुछ विजुअल्स लीए हैं जिसको लेकर धनुष नामंजूर थे। नयनतारा ने दावा किया है कि धनुष ने पहले ही उनकी सीरीज को दो साल के लिए अटका के रखा था।