Test First Poster Out: अभिनेता आर माधवन की अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'टेस्ट' का पहला पोस्टर आउट हो चुका है। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर गुरुवार, 6 मार्च को जारी किया गया। इस फिल्म में आर माधवन के साथ नयनतारा और सिद्धार्थ भी लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म को एस. शशिकांत ने निर्देशित किया है। 

नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। फिल्म के पोस्टर में सेंटर में आर माधवन और उनके पीछे नयनतारा और सिद्धार्थ खड़े हैं। वहीं हवा में कुछ पेपर और क्रिकेट बॉल उड़ती दिखाई दे रही हैं। फिल्म के कैप्शन में फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?  
यह एक तमिल फिल्म है जो क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ड्रामा थ्रिलर है। इसमें एक नेशनल क्रिकेटर, एक साइंटिस्ट और एक टीचर एक ऐसे रास्ते में आकर खड़े हो जाते हैं, जिन्हें अपने साहस और त्याग की परीक्षा देनी पड़ती है। फिल्म में इमोशन्स का भरपूर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को लास्ट मिनट तक बांधे रखेगा।  

कब रिलीज़ होगी फिल्म?  
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है। नेटफ्लिक्स के मुताबिक, फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है, जिसमें आर माधवन, सिद्धार्थ, नयनतारा और मीरा जैस्मीन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।