Logo
Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वह दुबई से अपनी ड्रेस में सोना छिपाकर लाई थीं।

Ranya Rao Arrested: कन्नड़ और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस को सोमवार (4 मार्च 2025) को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान रान्या के पास से 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ जिसका मूल्य 12.56 करोड़ बताया जा रहा है।

DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) को एक्ट्रेस पर शक था जिसके बाद रान्या राव के घर पर विभाग ने रेड मारी जहां उनके आवास से 2 करोड़ रुपए कैश और 2.6 करोड़ के गहने बरामद किए। एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बार-बार दुबई यात्रा से बढ़ा एक्ट्रेस पर शक
DRI के मुताबिक, रान्या राव बार-बार दुबई ट्रैवल कर रही थीं। पिछले 15 दिनों में वह चार बार दुबई गई थीं, जिसके बाद अवैध गतिविधियों का शक पैदा हुआ। उनके भारत लौटने पर खुफिया विभाग ने उनपर नजर बनाई रखी और एयरपोर्ट पर एक चूक से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। 

हवाई यात्रा के दौरान जब 3 मार्च, 2025 को रान्या राव दुबई से बेंगलुरु आईं तब  जांच में उनके पास से 12.56 करोड़ रुपए की कीमत का 14.2 किलोग्राम सोना पकड़ा गया जिसे उन्होंने बड़ी चालाकी से अपनी ड्रेस में छिपाया हुआ था। सोने की तस्वीक के आरोप में उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। ये जानकारी सामने आई है कि रान्या ने कस्टम इनवेस्टिगेशन से बचने के लिए सिफारिशें लगवाईं। वह खुद को कर्नाटक के डीजीपी की बेटी बताती थीं और एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए पुलिस की मदद लेती थीं। रान्या राव को कन्नड़ फिल्म 'माणिक्य' के लिए जाना जाता है।

फिलहाल पुलिस दुबई-भारत के बीच चल रहे गोल्ड स्मगलिंग के रैकेट की जांच कर रही है।
 

jindal steel jindal logo
5379487