Lok Sabha Election 2024: मुंबई में आज यानी 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मतदान हो रहा हैं। जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सेलेब्स भी अपना कीमती वोट देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच दिव्यांका, गौहर खान, हिना खान, भिड़े समेत कई सेलेब्स वोट डाल चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी अंदाज में लोगों से वोट डालने की खास अपील की हैं।
इसी बीच हिना खान ने वोट डालने के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीरे शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, भारतीय नागरिक होने के नाते, जो लोकतांत्रिक प्रकिया में विश्वास रखती है, मैंने वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। मैं ये देखकर बहुत खुश थी कि इतनी गर्मी में भी लोग लाइन लगाकर खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, मैं सभी से ये निवेदन करती हूं कि सभी लोग वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाए।
वहीं टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने भी मुंबई के पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट किया। लेकिन एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस पोलिंग मैनेजमेंट को लेकर काफी गुस्सा करते नजर आ रही हैं।
इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर मंदार चंदवादकर ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक्टर अपने फिल्मी अंदाज में लोगों से वोट डालने की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि दोस्तों क्या आपने अपना धर्म निभाया, अग नहीं तो जाइए और वोट कीजिए।
वहीं टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी मुंबई के पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। और उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, कि ''हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई।''
दीया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी वोट डाला है। इसके साथ ही दिव्यांका त्रिपाठी मुंबई पोलिंग पहुंचकर अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।