Govinda-Sunita Divorce Rumours: बॉलीवुड स्टार गोविंदा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनके तलाक की अफवाहें आग की तरह फैली हुई हैं। एक्टर के वकील ने दावा किया है कि सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब कपल ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं और वे तलाक नहीं लेंगे।

कुछ समय पहले सुनीता ने खुलासा किया था कि वह और गोविंदा साथ नहीं रहते, बल्कि अलग-अलग घरों में रहते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्टर की पत्नी का एक वायरल हो रहा है जिसमें वह गोविंदा से अलग रहने का कारण बता रही हैं। साथ ही तलाक की अफवाहों पर मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।

गोविंदा से अलग रहने पर क्या बोलीं सुनीता?
दरअसल बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों से वह अपना जन्मदिन अकेले मनाती आ रही हैं। अब हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता पति गोविंदा से अलग रहने के पीछे का असली कारण बता रही हैं।

ये भी पढ़ें- Govinda: सच हैं गोविंदा के तलाक की अफवाहें? पत्नी सुनीता आहूजा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, 'गलतफहमियां' बनीं वजह

वीडियो क्लिप में सुनीता कहती हैं, ''अलग-अलग रहते हैं का मतलब जब उन्हें पॉलिटिक्स में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी... तब सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। बेटी है, हम हैं, हम लोग शॉर्ट्स पहन कर घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था, (ताकि वो लोगों वहां अपनी मीटिंग कर सकें।) मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।"

गोविंदा-सुनीता की शादी को हुए 37 साल
इसी वायरल वीडियो के सामने आने के बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं। ये स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो पुराना है या नया, लेकिन सुनीता का ये बयान तलाक की अफवाहों को खत्म करने के लिए काफी है। बता दें, गोविंदा ने सुनीता से साल 1987 में शादी की थी। उस दौरान गोविंदा का स्टारडम फिल्म इंडस्ट्री में चमकना शुरू हुआ था। कई सालों तक दोनों ने इस शादी को लोगों से छिपा कर रखा था।